मुख्यमंत्री ने दी झीरम घाटी में शहीद जवानों व नेताओ को श्रद्धांजलि । अब बस्तर विश्विद्यालय शहीद महेंद्र कर्मा के नाम से जाना जाएगा , मुख्यमंत्री की घोषणा
रायपुर- आज राजीव भवन में झीरम हमले में शहीदों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीदो को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की।
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस हमले में छत्तीसगढ़ के विद्याचरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा सहित कई नेता व जवान शहीद हुए थे।
आज इन सभी हमले में शहीदों को याद करते हुए बस्तर विश्वद्यालय का नाम शहीद महेंद्र कर्मा के नाम पर करने घोषणा भी की गई।
कार्यक्रम मे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम,चरणदास महंत,टीएस सिंहदेव,शिव डहरिया,प्रेम साय सिंह टेकाम,अमर जीत भगत,रवीन्द्र चौबे,ताम्रध्वज साहू,छाया वर्मा समेत कॉंग्रेस के पदाधिकारी शामिल थे।