किन्नर समुदाय के लोग आज महापौर से मिले मांगी मद्दत,महापौर ने राशन व पैसे देकर की मद्दत
बिलासपुर- किन्नर समूह को भी इस लॉक डाउन की वजह से रोजी रोटी के लाले पड़ गए है।
लोकल ट्रेनों में मुसाफिरों से पैसा मांगकर अपना पेट पालने वाले इस किन्नर समुदाय के लोगो को लॉक डाउन की वजह से खाने के लाले पड़ गए है।
देश मे हुए लॉक डाउन से सारी ट्रेने बंद हो गई है और इनकी रोजी रोटी छीन गई है जिससे इनके ऊपर भूख मरने जैसी स्थिति आ पड़ी है ।
आज सुबह इन्ही अपनी तकलीफो को लेकर किन्नर समुदाय महापौर रामशरण यादव के बंगले उनसे मिलने पहुचे और अपनी परेशानी महापौर को बताई। तब महापौर ने तत्काल मद्दत देते हुए उन्हें चावल,दाल,तेल,नमक,मसाला आदि का पैकेट सभी को दिया और तत्कालीक सहायता के रूप में कुछ नकद पैसे भी दिए जिससे किन्नर समुदाय के सभी लोग बहुत खुशी हुए और महापौर को आशीर्वाद देते हुए बंगले से निकल गये।
Live Cricket
Live Share Market