
कोरोना से लड़ने जांगड़े परिवार ने दिया संदेश।।
बिलासपुर – वर्तमान समय में जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है।लोग लॉक डाऊन में अपने घरों में रह रहे हैं ऐसे में जांगड़े परिवार कहां पीछे रहते।
हम बात कर रहे हैं पामगढ़ के पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े के परिवार और इनके रिश्तेदार जो सऊदी अरब, ईराक,दिल्ली,मध्यप्रदेश और बिलासपुर में रहते हैं सभी ने इस आपदा से निपटने अपनी फोटो को watsaap से भेज कर संदेश दिया कि हम सब इस कठिन समय में साथ हैं, तो क्यों न हम सब साथ मिल कर करोना से लडे,अपने हाथ धोए, सैनिटायज़ करे, सवच्छ रहे, सामाजिक दूरी बनाए रखें, घर पर रहे, सुरक्षित रहे और हमारे पोलिस, डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद करें जो अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी हमारी सेवा के लिए समर्पित हैं।संदेश भेजने वालों में जांगड़े परिवार से आर आर जांगड़े,आर.के. जांगड़े ,आर.जी. जांगड़े ,सुमन ,अंजू , छतराम,हेमा,अम्बेश जांगड़े,मंजू ,निकेत, सीमा ,धर्मेंद्र ,मानेश जांगड़े ,रंजना ,भागीरथी, बिम्बी ,भूपेंद्र,मधु ,क्रांति ,जिज्ञासा ,मीमांशा ,खिलेश ,दिव्यसा ,प्रियांशी ,जीवेश ,दीपांजलि ,इंशु ,पीहू ,पूर्वेश ,अंश ,अपलक ,काव्या ,आईनिस ,सौर्य ,आयु ,लीओन ,आयुषी हैं।