वन की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए वन विभाग सजग अवैध इमारती लकड़ी के विरूद्ध कार्यवाही
बिलासपुर 21 मई 2020- इन दिनों छत्तीसगढ़ में भी कोविड-19 के प्रभाव के कारण छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग के द्वारा वनों के सुरक्षा के कई उपाय किये जा रहे हैं।
वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर भी कोविड-19 के सुरक्षा के साथ ही वन सुरक्षा के लिये भी सजग है। वन मंत्री के द्वारा समस्त वन अधिकारियों को सुरक्षा बाबत निर्देश दिया गया है।
आज 21 मई 2020 प्रातः 10 बजे मुंगेली वन मंडल, बिलासपुर वन मंडल, अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी, मरवाही वनमंडल एवं बिलासपुर, मुंगेली पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीणों की मांग एवं मुखबिर की सूचना मिलने से ग्राम बांधा जिला बिलासपुर में जप्ती की ताबड़-तोड़ कार्यवाही करते हुए पांच ग्रामीणों के घरों से वन विभाग द्वारा लाखों रूपये की बहुमूल्य इमारती लकड़ी एवं लकड़ी चीरने तथा काटने की मशीन मौके से बरामद कर जप्त की कार्यवाही की गई।
विगत काफी दिनों से ग्राम बांधा में ग्रामवासियों द्वारा अवैध वनोपज का संग्रहण कर फर्नीचर निर्माण बिक्री की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए आज संयुक्त रूप से छापामारी की कार्यवाही की गई। आज की इस कार्यवाही में श्री खम्हन सोनवानी उर्फ मेकी सरपंच बांधा के घर से एक नग गेज मषीन एक ड्रिल मशीन एक नग कटर मशीन एक नग ग्राइंडर मशीन एवं लकड़ी 15 नग चिरान, 1 नग लट्ठा प्राप्त हुआ एवं इसके साथ-साथ नारद यादव उप सरपंच के घर से भी 25 नग चिरान 0.250 घ.मी.लकड़ी बरामद हुई। ज्ञान सिंह सोनवानी के घर से 1.31 घ.मी.के कीमती इमारती लकड़ी की जप्ती कि कार्यवाही की गई। कोमल सिंह राठौर पिता मनीराम राठौर के घर से 2 नग खपत 1 नग टी टेबल एवं 26 नग चिरान कि जप्ती की कार्यवाही की गई। अमर दास उर्फ चाबी बंजारे के घर से हल्दू प्रजाति के 58 नग चिरान एवं 5 नग लट्ठा तथा 65 नग बल्ली मिश्रित प्रजाति के बरामद किया गया। वर्ष 2015-16 में भी वन विभाग द्वारा ग्राम बांधा में इस प्रकार का कार्यवाही किया गया था जिसमें भारी मात्रा में अवैध इमारती लकड़ी एवं अवैध मशीन जप्त किया गया था।
आज के इस कार्यवाही में अपराधियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 एवं छत्तीसगढ़ काष्ठ चिरान विनियमन अधिनियम 1984 के तहत कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुुत करने हेतु तैयार किया जा रहा है।
आज के इस कार्यवाही से वन विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है। वन मंत्री के नेतृत्व में भविष्य में इस प्रकार की छापामार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
आज के इस कार्यवाही में श्री कुमार निशांत वन मंडलाधिकारी मुंगेली, श्रीमति विजया रात्रे उप संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व, श्री सत्यदेव शर्मा वन मंडलाधिकारी बिलासपुर एवं श्री सुरेश धु्रव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, श्रीमति रश्मित कौर चावला अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा, श्री कादिर खान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लोरमी आदि पुलिस एवं वन विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।