
मेकाहारा रायपुर में सादगी पूर्वक मनाया गया नर्सेस डे।
रायपुर – फ्लोरेंस नाइटेंगल जिन्हें आधुनिक नर्सिंग की संस्थापिका मानी जाती हैं पूरे विश्व में उनके जन्म दिवस के अवसर पर 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सेस डे मनाया जाता है।इसी कड़ी में मेकाहारा रायपुर के नर्सेस सदस्यों द्वारा सादगी ढंग से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जन्म दिन मनाया गया।
सर्वप्रथम फ्लोरेंस के तेल चित्र का माल्यार्पण कर सभी सदस्यों द्वारा लैंप लाइटिंग कि गई और अपने कार्यों के प्रति समर्पण का भाव रखते हुए कोरोना महामारी से जितने कि प्रतिज्ञा ली।।इस अवसर पर हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया।हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ विनीत जैन ने कोविड़ – 19 में जो नर्सेस ड्यूटी कर रही हैं उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में डिप्टी नर्सिंग सुपरिटेंडेंट आशा मैडम,सहायक नर्सिंग सुपरिटेंडेंट दक्षिण मैडम,प्रेसिडेंट नीलिमा शर्मा,वाइस प्रेसिडेंट गायत्री चौहान,महामंत्री सुजाता कूर्म,प्रांतीय उप सचिव डॉ रीना राजपूत, एन दुर्गा सहित काफी संख्या में नर्सेस उपस्थित थी।