“नर्सेस डे ” में भूले नर्सों की सेवा को
बिलासपुर: कोविद -19 की इस जंग में अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात मरीजो की सेवा में जुटी इन नर्सो को “नर्सेस डे ” के दिन भी किसी ने याद नही किया।
कल बड़े ही सादगी पूर्वक सिम्स में स्टाफ नर्सो के द्वारा “नर्सेस डे मनाई गई किन्तु शासन ,प्रशासन के कोई भी अधिकारी, कर्मचारी वहां उपस्थित नही थे न कोई जनप्रतिनिधि उनके सेवा और समर्पण को याद कर आज के दिन उनके हौसले को बढ़ाने के लिए उनके बीच उपस्थित रहा
बड़े दुख की बात है कि हम बातें तो खूब करते है पर जब अमल में लाने की बात आती है तो हम कंही और होते है । आज जिस तरह से कोरोना महामारी से देश लड़ रहा है उसमें हमारे देश की इन डॉक्टर व नर्सो की बहुत अहम भूमिका है ये दिन रात अपने परिजनों से दूर रहकर अपने फ़र्ज़ को निभाते हुए अपनी सेवाये दे रही है l
आज कम से कम “नर्सेस डे” के दिन हम सब इन्हें याद कर सके इतना सम्मान के हकदार तो ये जरूर रखते है।