
हैदरबाद में फंसे हैं 100 मजदूर ।। मजदूरों ने छत्तीसगढ़ शासन से जल्द वापसी की मांग की।।
बलौदाबाजार – अभी अभी छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के पलारी क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर हैदराबाद में फंसे होने की जानकारी मिली है।मजदूरों ने हमारे प्रतिनिधि को मोबाइल से बताया कि हम सब बलौदा बजार के पलारी क्षेत्र से हैं रोजी मजदूरी करने आए थे हम बहुत परेशान हैं हम सब लोग हैदराबाद के माधौवपुर , इनारवीट मॉल के पास है लौकडाउन में करीब 100 लोग फंसे हुए हैं। इन मजदुरों ने छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य मंत्री भुपेश बघेल और कसडोल विधायक सकुंतला साहू से तत्काल गृह ग्राम वापसी कराने की मांग की है।पलारी क्षेत्र से रोहित विश्वाकर्मा की पत्नी रूखमणी ने हमारे प्रतिनिधि को मोबाइल नम्बर 6269812318 से बताया कि क्षेत्र के पुरोषोत्तम ध्रुव, तुलाराम यादव,भागी यादव,देवनाथ यादव सहित सैकड़ों लोगों से विगत दिवस हैदराबाद के शासन प्रशासन के अमलों ने इन मजदूरों के आधार कार्ड लिए हैं।इन्होंने छत्तीसगढ़ शासन से इस ओर जल्द पहल करते हुए वापसी कराने की मांग की है।