
वार्ड नं 33 के पार्षद रंगा नादम ने पूरे वार्ड को किया सेनेटाइज़

बिलासपुर: आज वार्ड नंबर 33 के बीजेपी पार्षद रंगा नादम द्वारा अपने वार्ड के प्रति अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वहन करते हुए वार्ड के हर कोने को सेनेटाइज कराया गया। साथ ही वार्ड में सेनेटाइज़र व मास्क का वितरण भी घरों में जा कर किया गया। कुछ लोगो ने मोहल्ले की बोर में पानी न आने की समस्या बताई थी उसे भी आज लॉक डाउन में भी प्रशासन की विशेष अनुमति लेकर ठीक कराया गया।
वार्ड पार्षद नादम ने अपने वार्ड की जनता से अपील भी किया कि वो लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करे ,जब तक अति आवश्यक न हो लोग घरों से बाहर न निकले ,मास्क पहने, सोशल डिस्टेन्स का पालन करे। तथा लोगो को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो मुझे मेरे नम्बर पर तत्काल खबर करे मैं आप अभी की सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा।
इस कार्य मे उनके साथ वार्ड के जोन प्रभारी दिनेश शर्मा , वार्ड के सदस्य राकेश समुन्द्रे , दीपक गुप्ता ,मनोज मलघनी ,अन्नू कश्यप,अन्नू भैया ,प्रेम रायकर सभी उनके साथ उपस्थित रहे तथा
उनके कोर टीम के सदस्य पंकज तिवारी,आशीष तिवारी,शानुल खान,भूपेंद्र नादम,उमेन्द्र देवांगन,मयंक जैसवाल,राजा वर्मा,आलोक बाजपाई,आशीष जैसवाल,राजा वर्मा ,अभिषेक देवांगन,अमन ठाकुर,प्रदीप अहिरवार,राज अहिरवार,गोल्डी विष्वकर्मा, रितेश,ललित चौधरी सभी ने मिलकर इस सेवा कार्य में उनके साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।