सामाजिक-आर्थिक सर्वे कार्य में नहीं छुटे कोई व्यक्ति :- कलेक्टर चंदन कुमार

 

जगदलपुर, 29 मार्च 2023 l कलेक्टर चंदन कुमार ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से बेरोजगारी भत्ता योजना, सामाजिक-आर्थिक सर्वे कार्य के लिए विभागों को दिए गए दायित्व का भलीभांति निर्वहन करने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए कलस्टर का निर्धारण कर आवश्यक कार्यवाही करें। प्रगणकों द्वारा किए जाने वाले सामाजिक-आर्थिक सर्वे कार्य में कोई भी व्यक्ति नहीं छुटना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारियों द्वारा जारी किए जाने वाले आय प्रमाण पत्र हेतु आय प्रमाण बनवाने वाले के परिवार की आर्थिक स्थिति की आवश्यक जांच करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

समय-सीमा के प्रकरणों पर चर्चा के दौरान कलेक्टर ने शहर के मुख्य मार्गों व बाहरी क्षेत्रों में खड़े ट्रकों को व्यवस्थित रूप से ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा करवाने के लिए राजस्व विभाग, नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस को साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए। स्लरी पाइप लाइन बिछाने में आपत्ति के संबंध में राजस्व व एनएमडीसी के अधिकारियों को मौके पर जाकर निराकरण करने के निर्देश दिए।

 

बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के विद्युत बिल का लंबित भुगतान को जल्द भुगतान करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जाति प्रमाण पत्र कार्य की अनुभाग व तहसीलवार समीक्षा कर जारी जाति प्रमाण पत्र का भौतिक रूप से स्कूलों में वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजस्व वसूली राजस्व प्रकरणों से संबंधित कार्यो, डायवर्सन मामलों में वसूली, नामतंरण, जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा।

 

उन्होंने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत एमएमयू और मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना में ओपीडी को बढ़ाने के निर्देश। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मनरेगा स्थलों, राशन दुकानों, अस्पतालों पर शिविर लगाकर कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए तैयार किए गए मेडिसिन किट उपलब्धता की जानकारी लेते हुए किट का उपयोग बच्चों के स्वास्थ्य उपचार हेतु करने कहा। एनआरसी से सुपोषित होकर वापस घर जाने वाले बच्चों की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए। बैंकों से संबंधित प्रकरणों का निराकरण के लिए लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए।

 

कलेक्टर ने में मत्स्य, पशुधन विकास विभाग और हार्टिकल्चर विभाग से केसीसी के कार्य प्रगति लाने के निर्देश दिए। काॅफी और पाॅम आयल के उत्पादन के लिए आवश्यक संसाधनों के संबंध में भी उन्होंने चर्चा की। बैठक में संग्रहण केंद्रों से धान का उठाव करवाने, मितान योजना की प्रगति, अमृत मिशन, मनरेगा के बिलों का भुगतान, नरवा विकास का कार्य, निर्माणाधीन पीडीएस दुकान व आंगनबाड़ी केंद्रों का विकास, अमृत सरोवर, रीपा के तहत निर्माणाधीन शेडों की स्थिति, बस्तर विकास प्राधिकरण मद के स्वीकृत कार्यों की उपयोगिता प्रमाणपत्र व नवीन स्वीकृति सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।

 

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
08:07