आम जनता को बिजली बिल की दोहरी मार तीन महीनों की एक साथ बिल थमाया जा रहा -आम जनता परेशान
कसडोल : लॉक डाउन की वजह से इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट द्वारा बिल रीडिंग नही की गई थी अब शासन के आदेश से मीटर रीडिंग का कार्य पुनः चालू किया गया है लेकिन तीन माह कि एक साथ रीडिंग की वजह से रीडिंग 400 यूनिट से ज्यादा बिल दिखा रहा है यूनिट चार्ज की स्लैब बढ़ जाने की वजह से 400 यूनिट से कम बिजली खपत होने पर बिजली बिल आधा होने का जो फायदा शासन ने जनता को दे रखी है उसका फायदा भी मिलता नही दिख रहा है ।जिनका 120 रुपये महीने का बिल आ रहा था आज उनको 600 रुपये का बिल थमा रहे है।
लोगो का इस लॉग डाउन से कामकाज पहले से ही ढप पड़ा है वे अपनी आर्थिक परेशानियो को लेकर चिंता में पहले से ही घिरे हुए है ऐसे में तीन महीनों के बिजली बिल एक साथ पटा पाना एक आम मिडिल क्लास फैमिली के लिए बहुत मुश्किल भरा है। आम जनता इस बिल को लेकर बहुत परेशान हो रही है कि अब करे तो करे क्या।