इस लॉक डाउन में बिजली बिल की दोहरी मार तीन महीनों की एक साथ रीडिंग से हाफ बिल का फायदा नही मिल रहा -आम जनता परेशान
बिलासपुर : लॉक डाउन की वजह से इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट द्वारा बिल रीडिंग नही की गई थी अब शासन के आदेश से आज से मीटर रीडिंग का कार्य पुनः चालू किया गया है लेकिन तीन माह कि एक साथ रीडिंग की वजह से रीडिंग 400 यूनिट से ज्यादा बिल दिखा रहा है इस कारण 400 यूनिट से कम बिजली खपत होने पर बिजली बिल आधा होने का जो फायदा जनता को मिल रहा था वो अब नही मिल रहा है। साथ ही तीन माह की एक साथ बिल भी चुकानी पड़ रही है जो कि एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए बहुत मुश्किल है।
इस कॅरोना महामारी से हुये लॉक डाउन से आम जनता के सारे काम काज वैसे ही ढप पडे हुये है ऐसे में इस बिजली बिल की मार ने जनता की मुश्किलो को और भी बडा कर रख दी है।
Live Cricket
Live Share Market