Global36garh news : कलेक्टर श्री झा ने बैंकों सहित पशुपालन, मछलीपालन और उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश।

 

कोरबा 18 नवंबर 2022 l कलेक्टर श्री संजीव झा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैंकिंग अधिकारियों सहित पशुपालन, मछली पालन और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने बैठक में तीनों विभागों के हितग्राहियों के केसीसी कार्ड बनाने के लिए बैंकों में लंबित आवेदनों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री झा ने बैंकों में केसीसी बनाने के लिए हितग्राहियों के लंबित आवेदनों को अगले चार दिनों में निराकरण करने के निर्देश दिए। लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि पशुपालन विभाग के 638, मछली पालन विभाग के 183 और उद्यानिकी विभाग के 57 आवेदन केसीसी बनाने के लिए बैंकों में लंबित है। कलेक्टर ने हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी लंबित आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए केसीसी कार्ड बनाने के निर्देश दिए। केसीसी बन जाने से हितग्राहियों को मछली पालन करने के लिए मछली बीज, चारा और दवाइयां रियायत दर पर शासन की ओर से मिलती है। पशुपालन विभाग के अंतर्गत केसीसी कार्ड में पशुपालकों को पशुओं के लिए दाना और चारा की सुविधा मिलती है। इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग अंतर्गत केसीसी कार्ड बनवाने पर उद्यानिकी फसल लेने के लिए फसल बीज, दवाइयां और कृषि उपकरण की सुविधा मिलती है।

 

 

 

 

बैठक में कलेक्टर श्री झा ने कहा कि ग्रामीणों को आजीविका गतिविधियों से जोड़ने ऋण सुविधाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने किसानों को हितग्राही मूलक गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री झा ने अधिक से अधिक किसानों का केसीसी कार्ड बनवा कर मछली पालन, पशु पालन और उद्यानिकी फसलों की गतिविधियों में संलग्न करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, उप संचालक पशु स्वास्थ्य सेवाएं श्री एस पी सिंह, सहायक संचालक उद्यानिकी श्रीमती आभा पाठक, सहायक संचालक मछली पालन विभाग श्री केके बघेल, लीड बैंक मैनेजर श्री किरण लुगुन सहित 14 बैंकों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
14:43