ब्रेकिंग न्यूज़: शिवम हॉस्पिटल पामगढ़ में डॉ.शिशिर भारद्वाज के जन्म दिन के शुभ अवसर पर 1 नवंबर को निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर और निशुल्क दवाई वितरण का आयोजन रखा गया है
जांजगीर चांपा/पामगढ़ मुख्यालय में संचालित शिवम हॉस्पिटल में 1 नवंबर डॉक्टर शिशिर भारद्वाज के जन्मदिवस और 1 नवंबर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, शिविर में निशुल्क दवाई वितरण किया जाएगा। क्षेत्र के जनता से अनुरोध है की निशुल्क शिविर का लाभ उठाए। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा सेवाएं देंगे ,जिसमे बिलासपुर और शिवरीनारायण के वरिष्ठ चिकित्सकों उपस्थित रहेंगे, जिसका आयोजन शिवप्रसाद भारद्वाज, डॉ.बसंत भारद्वाज, डॉ.शिशिर भारद्वाज ने किया है।
डॉ. सुश्रुत पुलगांवकर (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
अपोलो हॉस्पिटल
डॉ. दुष्यंत कुमार (एम.डी. मेडिसीन) मेडीबोन हॉस्पिटल
डॉ. विक्रम साहू (फिजियोथेरेपिस्ट) अपोलो हॉस्पिटल
डॉ. प्रिंस जॉय (एम.बी.बी.एस.)
बघेल हॉस्पिटल।
डॉ. येशा ग्रेस (एम.डी. फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ)
डॉ. पारूल भागवत (एम.डी. फिजिशियन)उपस्थित रहेंगे।
शिविर में निम्नलिखित बिमारियों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा
मधुमेह, ब्लड प्रेशर, थाईराइड, लकवा । छाती रोग, श्वांस से संबंधित परेशानी ।
घुटने का दर्द एवं जकड़न, कमर दर्द ।
कंधे का दर्द, गर्दन का दर्द । टाईफाइड, सर्दी, पुराना खांसी ।
बार-बार बुखार आना ।
हृदय से संबंधित रोग, स्त्री रोग बच्चों से संबंधित सभी प्रकार की बीमारी
फिजियोथेरेपी एवं इलेक्ट्रोथेरेपी मशीनों
द्वारा इलाज |