
धर्मशाला में फंसे हैं मुड़पार के 50 लोग,दाने दाने को मोहताज है मजदूर।।
बिलाईगढ़- फरवरी 2020 में मुड़पार(सरसीवा) के करीब 50 मजदूर दानू धर्मशाला,तहसील – जिला कांगडा,हिमाचल प्रदेश कमाने खाने गए हैं जो दाने दाने को मोहताज है।इनका काम अभी बंद हो गया है कई को काम पर रखने वाले ठेकेदारों ने काम करने की रकम दी ही लेकिन कईयों को अपनी मजदूरी के लिए भटकना पड़ रहा है।एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारें इस आपदा पर राहत राशि और सामाग्रियां जरूरत मंद तक पहुंचाने का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर इन मजदूरों को खाने के लिए अभी तक न छत्तीसगढ़ सरकार से खाने का सामान मिला है ना हिमांचल प्रदेश की सरकार सुध ले रही है। हीमांचल प्रदेश के कांगड़ा में रह रहे संतोष,बंजारे,मिथुन,लकेश्वर,रविंदर,गोपाल,शंकर,ओमप्रकाश,अनिल,सुनील,कृष्णो दयाल,आजूराम,कन्हैया, कृष्णा यादव ने बताया की हम सभी 400 रू मजदूरी कार्य करने आए हैं अभी काम बंद है खाने के लिए आवश्यक सामग्रीयां नहीं मिल रही है।इन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार और बिलाईगढ़, बलौदा बाजार के जन प्रतिनिधियों – प्रशासन से भोजन के लिए राशि भेजने की मांग की है।