
सिम्स में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं।

बिलासपुर – कोरोना की महामारी में पूरा शहर सुना हो गया है लोग अपनी बीमारियों के इलाज के लिए हॉस्पिटल तक नही जा रहे है।चारो ओर बस सोशल डिस्टेंस रखने की बाते हो रही है। शासन प्रशासन का पूरा अमला इसमें लगा हुआ है कि इस बीमारी से लोगो को बचाये कैसे।पर संभाग की सबसे बड़ी जीवन दायनी संस्था सिम्स में इस नियम का बखूबी धज्जियां उड़ाई जा रही है सिम्स का गायनिक वार्ड लोगों से खचा खच भरा रहता है यहां ग्रामीण क्षेत्र से आये मरीजों के साथ बड़ी संख्या में उनके परिजनों साथ आ जा रहे है। बाहर उन्हें कोई रोकने वाला नही है।स्टाफ की कमी से जूझ रहा सिम्स स्टाफ जब इन्हें रोकने का प्रयास करते है तो ये बहस करने पर उतारू हो जाते हैं। प्रशासन को चाहिए कि इसका संज्ञान लेकर यहां भी पुलिस लगाकर लोगों को कंट्रोल करने की व्यवस्था करें अन्यथा जहाँ लोग अपनी जान को बचाने जा रहे है वहीं से लोग बिमार न हो कर आने लगे यदि ऐसा हुआ तो बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।