
सरपंच सचिव14 वें वित्त की राशि का सदुपयोग करें – पूर्व जनपद अध्यक्ष खटकर।।
बिलाईगढ़ – जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद खटकर ने ब्लॉक के सभी नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों और सचिवों से इस महामारी आपदा में अपने अपने गांव के लोगों की हर संभव मदद करने की अपील की है। श्री खटकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मार्च 2020 में ही ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के खातों में 14 वें वित्त की राशि डाल दी है और शासन ने जारी आदेश में स्पष्ट लिखा है कि कोविड़ – 19 के लिए मद का उपयोग किया जाए।इन्होंने कहा कि ब्लॉक के हर गांव से सैकड़ों की तादाद में मजदूर कमाने खाने अन्य राज्य पलायन किय हैं अपने अपने गांव के सरपंच सचिव लगातार उनसे संपर्क करते रहें कि उन्हें समय पर भोजन सामाग्रियां मिल रही है कि नहीं नहीं मिल रही है तो उन्हें 14 वें वित्त की राशि को उनके खाते में डालें वहीं बीपीएल परिवारों को चावल,डाल,तेल, डेटॉल साबुन वितरित करें।सभी अपने अपने पंचायत के लोगों को इस महामारी से बचने लोगों को उपाय बताए,जागरूक करें।केंद्र और राज्य सरकार की तालाबंदी का पूर्ण रूप से पालन करने को कहें।अभी गर्मी का समय को देखते हुए जहां जहां हैंडपंप बिगड़े हुए हैं उसकी मरम्मत कराएं।