
कलेक्टर ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण।
जगदलपुर, 08 जुलाई 2022 l कलेक्टर श्री चंदन कुमार दरभा विकासखण्ड क्षेत्र के निरीक्षण दौरा के दरमियान उच्च प्राथमिक शाला पेरमारास का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित व्यास मौजूद रहे। कलेक्टर ने हेडमास्टर से बच्चों की उपस्थिति, दर्ज बच्चों की संख्या और शिक्षकों की संख्या की जानकारी लेकर अनुपस्थित बच्चों को शाला में प्रतिदिन उपस्थित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मध्यान भोजन का अवलोकन कर स्थानीय सब्जी को मेनू में शामिल कर बच्चों को भरपेट भोजन देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पेयजल और शौचालय का भी निरीक्षण किया। शौचालय में रनिंग वाॅटर की सुविधा करवाने के निर्देश दिए।
Live Cricket
Live Share Market