बिलासपुर 02 मार्च 2021।कोतवाली पुलिस द्वारा शनिचरी किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष गोवर्धन वाधवानी समेत अन्य सभी व्यापारीयो को लॉक डाउन से संबंधित नियमों की जानकारी से अवगत कराया गया था।
जिसके बावजूद भी शनिचरी व्यापारियों के द्वारा होम डिलीवरी के माध्यम से उपभोक्ताओं को सामग्री उपलब्ध कराने के बजाय दुकान खोलकर सामग्रीयो की बिक्री की जा रही थी। कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा शनिचरी किराना दुकान क्षेत्र में भीड़ बढ़ने पर ग्राहकों एवं दुकानदारों को कोविड नियमो के पालन करने का सख्त हिदायत भी दी गई थी।
लेकिन लगातार नियमो का उल्लंघन पाये जाने पर दिनांक 30.4.21 व्यापारी संघ के अध्यक्ष समेत अन्य 5 व्यापारियों पर चलानी कार्यवाही की गई। आज पुनः 01 मार्च को इसी तरह लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 3 अन्य व्यापारियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने चलानी कार्यवाही की है।
कोतवाली पुलिस ने कहा कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। नियमों का उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही के अतिरिक्त सीलिंग एवं IPC की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।