बिलासपुर 27 मई 2020 वृद्धजनों को कोविडस-19 के संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है वे उच्च जोखिम वाले समूह में आते हैं। इसलिये उन्हें इस संक्रमण से पूरी तरह बचाये रखने के लिए समाज कल्याण विभाग को शासन की सभी सुविधायें घर पहुंचाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने आज समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को उक्त निर्देश देते हुए कहा कि वृद्धजनों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाये। विभागीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों के घर तक पहुंचाया जाये जिससे उन्हें कम से कम बाहर निकलने की आवश्यकता पड़े। जमीनी स्तर पर कोविड-19 से बचाव की जानकारी प्रदान की जाये ताकि अति आवश्यक परिस्थितियों में वे घर से बाहर भी निकलें तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का उपयोग हो। सभी वृद्धजनों को कोरोना से बचने के उपाय बताये जाएं साथ ही युवाओं को भी संक्रमण का संदेह होने पर वृद्धजनों के पास नहीं जाने की सलाह दी जाये। किसी भी वृद्धजन में कोविड संक्रमण से जुड़ा लक्षण उत्पन्न हो तो इसकी जानकारी नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा 104 नंबर पर फोन करके दी जाये।