◆सड़क सुरक्षा माह के 14 वे दिन निकाली गई साइकिल रैली, ◆मैग्नेटो मॉल में हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 31 जनवरी 2021।सड़क सुरक्षा माह के 14वे दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस द्वारा रोटरी क्लब के समन्वय से साइकिल रैली का आयोजन प्रातः 6:00 बजे से स्थानीय सी0एम0डी0 चौक से किया गया।

आज की रैली का उद्देश्य बिलासपुर वासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ दैनिक जीवन में भी साइकिल का प्रयोग किए जाने से स्वास्थ्य लाभ के प्रति लोगों को संदेश दिया जाना था।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संभाग आयुक्त माननीय डॉ संजय अलंग, पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर श्री रतनलाल डांगी विधायक , श्री शैलेष पांडे एवं बिलासपुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी सहित रोटरी क्लब बिलासपुर के पदाधिकारी कार्यक्रम दौरान उपस्थित हुए

आज के इस साइकिल रैली में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया यह रैली सीएमडी चौक से प्रारंभ होकर लिंक रोड से अग्रसेन चौक सत्यम चौक राजेंद्र नगर चौक वेयरहाउस रोड मंगला एवं उसलापुर ब्रिज के नीचे से इसी मार्ग से वापस चौक पर पहुंचकर समाप्त हुई।

इस अवसर पर एफएम तड़का आरजे संस्कृति ने मंच संचालन किया। इस दौरान दोपहर 1:00 बजे से छत्तीस मॉल तथा 3:00 बजे से रामा मैग्नेटो मॉल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम जिला रोड सेफ्टी की टीम द्वारा एवं निरीक्षक प्रमोद किस्पोट्टा नियमो की जानकारी दी गई , शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक का आयोजन अर्चिन्स ग्रुप, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया, जागरूकता कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक श्रीवास्तव, अनु कश्यप उपस्थित रहे।

इसी प्रकार 1 फरवरी से लर्निंग लाइसेंस तथा वाहन बीमा शिविर का प्रारंभ होगा जिसमें परिवहन विभाग तथा अधिकृत बीमा एजेंसी द्वारा आम जनता की सुविधा हेतु अपनी सेवाएं देंगे

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
17:59