बिलासपुर 29 नवम्बर2020।छत्तीसगढ़ के प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य पी एल पुनिया व सह प्रभारी सचिव चंदन यादव 28 नवम्बर से छत्तीसगढ़ दौरे में रायपुर पहुचे हुए है। कल रात उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित समन्वय समिति की बैठक में शामिल हुए। बैठक में निगम ,मंडल, प्राधिकरण के नामों सहित विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम व समन्वय समिति के सभी सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की ।
इस दौरान बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय शुक्ला ने उनसे सौजन्य भेट की। प्रदेश प्रभारी ने विधायक से बिलासपुर की प्रगति की जानकारी ली व मरवाही उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी।