हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया
बिलासपुर 21 नवम्बर 2020। हत्या के आरोप में फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
विगत दिनों 26 अक्टूबर को ईरानी मोहल्ला चाटीडीह, सरकंडा निवासी रजिया बेगम के पुत्र को आरोपी शिया अली ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीररूप से घायल कर दिया था । जिसका की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मुत्यु ही गई थी। घटना में शामिल सभी आरोपी तब से फरार चल रहे थे। जिसकी पतासाजी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। आज मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शाहरुख अली उर्फ सारो ईरानी मोहल्ले के अपने घर मे छुपा हुआ है। जिसकी खबर मिलते ही सरकंडा पुलिस ने मौके पर तत्काल दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में भेजा है।
Live Cricket
Live Share Market