कंवर आदिवासी युवा संगठन जिला बलौदा बाजार भाटापारा का वार्षिक परिचय सम्मेलन सम्पन्न ।।

Global36garh न्यूज  संवाददाता कसडोल  मोतीलाल बंजारे

कसडोल21 नवम्बर 2020  जिला स्तरीय कंवर आदिवासी युवा संगठन की बैठक कंवर भवन कसडोल में आयोजित की गई ! बैठक में आए हमारे युवक युवतियों को कैरियर मार्गदर्शन , शिक्षा का बेहतर मार्गदर्शन, व्यवसाय के क्षेत्र में हमारे युवा कैसे आगे बढ़े , साथ ही सामाजिक कार्य में युवाओं की भूमिका कैसे बढ़े , इस विषय पर हमारे उपस्थित युवाओं की ओर से रोशन कुमार पैकरा, सरिता पैकरा, शकुंतला पैकरा, दीपक कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार, लक्ष्मी पैकरा, अनीता पैकरा, दुर्गा पैकरा, साधना पैकरा, ऐश्वर्या पैकरा, चांदनी पैकरा, जयलाल पैकरा, घनाराम, रविशंकर पैकरा, हिराराम, शिवकुमार पैकरा, अखिलेश कंवर, अर्जुन पैकरा,मनिराम पैकरा, धमेंद्र पैकरा, राजकुमार,सुनील कुमार,मनाराम, सुमिश्रा पैकरा, सनत पैकरा, अमरीला पैकरा, दुलार सिंह पैकरा, मनीराम पैकरा, दाऊ सिंह पैकरा, राजु पैकरा, तिलक सिंह पैकरा, फिरतुराम पैकरा, शिवनाथ पैकरा, विजियानंद, बृजराम पैकरा, सुखसिह, नवीन पैकरा, दुलेश्वर पैकरा, योगीराज पैकरा, धनेश पैकरा, चंदरसिंह पैकरा, सौरभ पैकरा, यशवंत पैकरा, नवीन पैकरा, गंगा सागर, धनंजय पैकरा, प्रताप सिंह पैकरा, राजु पैकरा, जगदीश प्रसाद, आदि युवा साथियों ने विचार व्यक्त किये ।।

      कंवर आदिवासी युवा संगठन को संबोधित करते हुए लोहार राजकुमार समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री कुंवर सिंह पैकरा जी ने वार्षिक परिचय सम्मेलन में आए सभी युवक-युवतियों को संस्कार शिक्षा संवाद स्वरोजगार के साथ सामाजिक भूमिका को भी कड़ाई से अपनाने का आह्वान किया गया ।।

      परिचय सम्मेलन में डॉक्टर सी एस पैकरा बीएमओ कसडोल, रामराज नारायणपुर के केंद्रीय सचिव श्री मोतीलाल पैंकरा अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार पैकरा साबर क्षेत्र के सहसचिव श्री चंद्रभानु पैकरा, पुटपुरा परिक्षेत्र के सचिव श्री जलाल पैकरा जी , और हमारे अधिकारी कर्मचारी साथ ही में श्री फिरत राम पैकरा जी श्री गौकरण पैकरा जी ,अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के सचिव श्री मोहनलाल पैकरा जी आज के कंवर आदिवासी युवा संगठन के परिचय सम्मेलन में विशेष रुप से उपस्थित रहकर युवाओं का मार्गदर्शन किए ll कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र पैकरा शिक्षक बम्हनी कसडोल ने किया ।।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close