सहकारी समिति सलौनी कला के समिति प्रबंधक ने किया करोड़ों का घोटाला, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर, सलौनि कला के संचालक मंडल सदस्य ने दोनों आरोपियों कि तत्काल गिरफ्तार करने एसपी को सौंपा ज्ञापन।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

बलौदा बाजार 18 नवम्बर 2020 – प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति सालौनी कला पंजीयन क्रमांक 1309 के धान उपार्जन केन्द्र नगरदा में खरीफ विपणन वर्ष 2019- 20 में धान खरीदी में व्यापक अनियमितता करने को मामला सामने आया है।इस समिति के प्रबंधक और फड़ प्रभारी पर 1 करोड़ 38 लाख 54 हज़ार 4 सौ रुपए का हेराफेरी करने का आरोप लगा है।जिसकी शिकायत थाना बिलाईगढ़ में कि गई है लेकिन अभी तक दोनों आरोपियों कि पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं कि गई है जबकि गांवों वालों ने अनुसार समिति के घोटालेबाज प्रबंधक और प्रभारी खुलेआम घूम रहे हैं।

                  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मुख्य कार्यालय रायपुर छ ग शाखा भटगांव क्रमांक 178 के शाखा प्रबंधक रमेश कुमार धावलकर ने थाने में कि गई शिकायत पत्र में कहा है की प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति सालौनी कला पंजीयन क्रमांक 1309 के धान उपार्जन केन्द्र नगरदा में खरीफ विपणन वर्ष 2019- 20 में धान खरीदी में व्यापक अनियमितता करने वाले सलौनिकला समिति प्रबंधक भरत चंद्रा, फड़ प्रभारी लकेश्वर चंद्रा ने 5 हज़ार 5 सौ 41 क्विंटल धान जिसकी कीमत 1करोड़ 38 लाख 54 हज़ार 4 सौ रुपए कि हेराफेरी की है।पूरे मामले को विभाग ने पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई है जिसमें दोनों के काले कारनामे कि पुष्टि हुई है।ये सदस्य थे जिन्होंने मामले कि जांच कि है अश्वनी चंद्रा नायब तहसीलदार,अमित कुमार शुक्ला खाद्य निरीक्षक,देवेश चतुर गोष्ठी सहा वि अ बिलाईगढ़, एन डी पड़वार वरिष्ठ स वि संघ ब बा,शिव राम डडसेना पर्यवेक्षक शाखा भटगांव ।पांच सदस्यीय टीम द्वारा जांच उपरांत भौतिक सत्यापन के बाद जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मुख्य कार्यालय रायपुर छ ग शाखा भटगांव क्रमांक 178 के शाखा प्रबंधक रमेश कुमार धावलकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।इनकी शिकायत पर बिलाईगढ़ पुलिस ने विगत 26 अक्टूबर 2020 को धारा 34,408,409 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।इधर 18 नवंबर को सहकारी समिति के संचालक मंडल सदस्य कुलदीप निराला ने आरोपियों कि तत्काल गिरफ्तारी करने बलौदा बाजार एसपी को ज्ञापन सौंपा है।इस संदर्भ में बिलाईगढ़ थाना प्रभारी दीनबंधु यूइके ने बताया कि मामला पंजीबद्ध कर लिया गया प्रकरण को जांच पड़ताल और साक्ष्य संकलन कर आगे कि कार्यवाही की जाएगी।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close