फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार
बिलासपुर 18 नवम्बर 2020। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 162/2020, धारा 363, 354 भादवि के प्रकरण में प्रार्थियां के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि दिनांक 01 जुलाई 2020 को दोपहर करीब 3 बजे एक अज्ञात आरोपी ग्राम मगरउछला में पीड़िता को बहला-फुसलाकर मोटर साईकिल में बैठाकर जंगल तरफ ले गया और पीड़िता की ईज्जत लेने की नियत से उसके शरीर को छुकर छेड़छाड़ करने लगा कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात फरार आरोपी की पतासाजी का हरसंभव प्रयास किया गया है किंतु फरार आरोपीगण का अब तक कोई पता नहीं चला है। अज्ञात आरोपी का हुलिया रंग सांवला, उम्र करीब 45 से 50 वर्ष, बिना मुंछ का, सिर पर सामने तरफ बाल नहीं है, कद करीब 5‘10‘‘ हिन्दी व छत्तीसगढ़ी बोलता है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि इस फरार आरोपी के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 व मोबाईल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-222191 व मोबाईल नंबर 94791-93002, नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा मोबाईल नंबर 99772-10786, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-228504 व मोबाईल नंबर 94791-93099 तथा थाना प्रभारी चकरभाठा के मोबाईल नंबर 94791-93041 पर संपर्क किया जा सकता है।
Live Cricket
Live Share Market