कोरोना पीड़ित कर्मचारी कोरोनो पीड़ितों को कर रहे है जागरूक।। हॉस्पिटल के आर ओ मशीन कि भी की साफ सफाई।।
बलौदा बाजार 17 नवम्बर 2020 विगत 10 नवम्बर को बिलाईगढ़ ब्लॉक के महिला बाल विकास विभाग के लिपिक सरसींवा निवासी चितरंजन बंजारे कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे जो 05 दिनों तक होम आईसोलेशन में थे परन्तु 5 दिन बाद बेचैनी अधिक होने की शिकायत होने पर 14 नवंबर को कोविड-19 हॉस्पिटल खम्हरिया में एडमिट हो गए।वे खुद कोरोना के संक्रमित होने के बावजूद कोरोना वारियर्स कि तरह कोवीड हॉस्पिटल में कार्य कर रहे हैं।
एडमिट होने के बाद भी व कोरोनो से संक्रमित मरीज होते हुए भी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती अन्य सभी मरीजो को फल, बिस्किट वितरण किया गया।17 नवम्बर को कोवीड़ हॉस्पिटल खम्हरिया में मरीजों के बैठने के लिए इन्होंने 10 कुर्सियां भी प्रदान किया है। इतना ही नही कोविड के मरीजो को जागरूक करने के लिए स्वयं के व्यय से 40 पन्ने का सफाई , शौच, नल पानी,नियमित रूप से मास्क पहनने, 1 मीटर दूर रहने आदि संबंधित पेपर प्रिंट करा के खुद हॉस्पिटल में 40 जगह चिपका कर अभी तक के कोविड मरीजो में मिशाल बन गए हैं।
इनके काम को लेकर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती अन्य 30 से अधिक मरोजों में हर्ष व्याप्त है।वे हॉस्पिटल के आर ओ मशीन कि भी साफ सफाई की।इनके इस कार्यों से हॉस्पिटल के कर्मचारियों और मरीजों ने चितरंजन के इस पहल और कार्यों की प्रसंशा की है।
Live Cricket
Live Share Market