राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला समूह ने जनपद कार्यालय में लगाया स्टॉल।
मस्तूरी 10 नवंबर 2020 मस्तूरी जनपद क्षेत्र के महिला समूह ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आज जनपद कार्यालय मस्तूरी प्रांगण में गोबर से बने दिये, अगरबत्ती, घरेलू मसाले, सही महिला समूह के द्वारा निर्मित उपयोगी वस्तुओं का जनपद कार्यालय मस्तूरी प्रांगण में स्टाल लगाया।
जिसकी जनपद कार्यालय सीओ व जनपद उपाध्यक्ष सहित वह जनपद सदस्यों के साथ-साथ सरपंचों ने गोबर के बने दिए की खूब खरीदारी की। साथ ही महिला समूह के द्वारा बनाए गए मिष्ठान का भी स्वाद लिए ।
महिला समूह के इस कार्य की मस्तूरी जनपद सीओ ने सराहना भी किया और साथ ही लोगों से अपील की है कि पर्यावरण को अनुकूल बनाए रखने के लिए महिला समूह के द्वारा निर्मित वस्तुओं के सामानों के उपयोग करने की अपील भी किया।
Live Cricket
Live Share Market