अपहरण मामला : 6 वर्षीय अपहृत बालक का अपहरणकर्ता सगा चाचा निकला, 10 घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओ को पुलिस ने धर दबोचा

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बलौदा 05 नवम्बर 2020। बुधवार की सुबह ग्राम ठड़गाबहरा ,थाना बलौदा के 6 वर्षीय बालक अनुज कुर्रे को घर के बाहर खेलते समय अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर परिवार वालो से 5 लाख की फिरौती की मांग की थी। जिसे पुलिस ने सुरक्षित रिकव्हार कर लिया है तथा अपराध में शामिल सभी आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

 

       ज्ञात हो कि बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम ठरगा बहरा के 6 वर्षीय बच्चा अनुज कुर्रे को अपने घर के सामने से बुधवार की सुबह 9:30 बजे करीब अज्ञात बाइक सवार युवक ने बच्चे का अपहरण कर बच्चे के बदले उनके पिता से 5 लाख रूपयों की मांग की गई थी।

 

             उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए जांजगीर जिले के पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा अति पुलिस अधीक्षक मधूलिका सिंह, एसडी ओ (पी ) श्रीमती दिनेश्वरी नंद ,यातायात डीएसपी संदीप मित्तल, डीएसपी रितेश चौधरी, थाना प्रभारी बालोद विनोद मंडावी, थाना प्रभारी अकलतरा जितेंद्र बंजारे, थाना प्रभारी उमेश साहू, थाना प्रभारी लखेश केवट, थाना प्रभारी केपी टंडन व इनकी टीम को सतर्क कर मामले की जांच का आदेश दिया गया था। साथ ही बिलासपुर व कोरबा बॉर्डर में अलर्ट भी जारी की गई थी।

   प्रकरण की जांच में पुलिस को सबसे चौका देने वाला नाम सामने आया। मामले में मुख्य आरोपी प्रार्थी का सगा चचेरा भाई विश्वजीत उर्फ राजा कुर्रे निकला। जो कि अपने एक साथी अंकित खांडेकर के साथ मिलकर उक्त अपराध को अंजाम दिया था।

आरोपी राजा कुर्रे 21 वर्ष

 

          प्रकरण का मुख्य आरोपी तथा घटना का मास्टर माइंड विश्वजीत उर्फ राजा कुर्रे अपने भाई राजेन्द्र कुर्रे के किराना का व्यवसाय अच्छा चलने से अपने एक साथी अंकित खाण्डेकर के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था। घटना की सुबह बालक के पिता राजेन्द्र कुर्रे किसी काम से बाहर गया हुआ था । भाभी उषा कुर्रे अकेले दुकान में थी जिसे वह समान लेने के बहाने उलझाए रखा । इसी बीच अंकित ने बालक को अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गया। आरोपियों ने दोपहर 2:40 में बालक के पिता को कॉल कर 5 लाख रुपयों की फिरौती की मांग की। जिसे साइबर सेल के माध्यम से सर्विलांस में रखा गया । अपराधियों ने पुनः 9:57 में कॉल किया। इस बीच संभावित जगहोँ में पुलिस ने रेड की कार्यवाही की और बच्चे को मस्तुरी थाना क्षेत्र के देवगांव के खेत के बीच बने एक मकान से अंकित खाण्डेकर के कब्जे से सकुशल रिकव्हार किया । आरोपी अंकित से कड़ाई से पूछताछ करने पर पूरे घटने का खुलासा हुआ। जिससे पुलिस ने अपराध में शामिल सभी आरोपियों को धारा 363,364 (क) भादवि के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

        उक्त कार्यवाही में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अति0पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप,अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)संजय ध्रुव, अति0 पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप , साइबर सेल प्रभारी एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close