बलौदा 05 नवम्बर 2020। बुधवार की सुबह बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम ठढ़गाबहरा से अपहृत 6 वर्षीय अनुज कुर्रे को जांजगीर व बिलासपुर पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन कर मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम देवगांव से देर रात सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौप दिया है।
बलौदा थाना क्षेत्र ग्राम ठरगाबहरा के 6 वर्षीय बच्चा अपने घर के सामने से बुधवार की सुबह 9:30 बजे करीब खेल रहा था. तभी एक बाइक सवार युवक बच्चे को बहला-फुसला कर अपने साथ बैठा कर ले गया। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से बच्चे के एवज में 5 लाख की फिरौती की मांग की थी। जिस पर जांजगीर व बिलासपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर बच्चे को बिलासपुर जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव से देर रात सकुशल बरामद कर बच्चे को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रकरण में अंकित खांडेकर, राजा कुर्रे व एक महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
पूरे घटनाक्रम को जल्द व पूरी मुस्तेदी से सुलझाने में जांजगीर जिले के एस पी पारुल माथुर, अति पुलिस अधीक्षक मधूलिका सिंह,बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल,अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, मस्तुरी थाना प्रभारी फैजुल होता शाह, बालोद थाना प्रभारी विनोद मंडावी व साइबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी इस सफलता के लिए दोनों जिले की पुलिस को बधाई दी है।