
ब्रेकिंग न्यूज़:संत शिरोमणि महाविद्यालय द्वारा मेरिट छात्रों का किया गया सम्मान
संत शिरोमणि गुरुघासीदास महाविद्यालय पामगढ़ के बी.सी.ए. की छात्रा कु. हीना खांडे ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, सत्र 2022-23 की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडलिस्ट बनी तथा बी.ए. से कु. अंजली पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | इस अवसर पर संस्था परिवार द्वारा दोनों छात्राओं को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया | कु. हीना खांडे शुरू से ही मेहनती एवं होनहार छात्र रही है वहीं कु. अंजली भी छ.ग. ज्ञान ज्योति उच्च. माध्य. विद्यालय पामगढ़ की मेधावी छात्र रही है जिसके लिए उन्हें कंप्यूटर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है | विद्यालय/ महाविद्यालय एवं ISSO. के संचालक डॉ. राजाराम बनर्जी सर, श्री पी.के. दिव्य, श्री के.जे.राय श्रीमती शकुंतला बनर्जी, उषा दिव्य, नमिता जीत राय द्वारा इस उपलब्धि के लिए विशेष बधाई दिये गये | कार्यक्रम में विशेष रूप से दोनों छात्राओं को डॉ. मनोज पाण्डेय प्राचार्य, संत शिरोमणि गुरूघासीदास महाविद्यालय पामगढ़, श्री डी.के. सुमन सर प्राचार्य छ.ग. ज्ञान ज्योति उ.मा.वि. पामगढ़, श्री व्ही.के. सिंह सर प्रधान पाठक कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ एवं कंप्यूटर विभागाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र भार्गव, महेंद्र बघेल, लक्ष्मण साहू कला के विभागाध्यक्ष श्री सी.एल.सूर्यवंशी, दोपेंद्र कौशिक, सत्येन्द्र, जय, सचिन, फनीराम जांगड़े , अनिल भारद्वाज,पुनीता टंडन, सुकेशी कश्यप, ज्योति धीरही, सुनील कौशिक, गुनेश्वरी बरेठ, अजय बंजारे, रामसिंह एवं महाविद्यालय/विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं द्वारा पुष्पगुच्छे से समान किया गया | संस्था परिवार दोनों छात्राओं की बेहतर एवं उज्जवल भविष्य की कामना करती है |