कसडोल: दिनांक 04 नवम्बर 2020 साहू समाज कसडोल द्वारा नगर में करवाये जा रहे नए सामाजिक भवन एवं रिपेयरिंग कार्य का निरीक्षण करने औचक निरीक्षण पर पहुचे युवा समाजसेवी ,साहू संघ के वर्तमान सचिव एवं वार्ड नम्बर 09 के एक्टिव पार्षद गुनीराम साहू जी ।
उन्होंने भवन निर्माण में लगे ठेकेदार और राजमित्री , मजदूरों को दिशा निर्देश दिया और उनका समस्या भी पूछा । आपको बता दे कि गुनीराम साहू शुरू से ही समाज सेवा, जनहित के मुद्दे को गंभीरता से उठाते रहे है । इसके अलावा वार्ड 09 नगर पंचायत कसडोल के पार्षद भी है जहाँ हर हाल में जनता सेवा के लिए समर्पित है।
वर्तमान में साहू समाज भवन निर्माण में विशेष सहयोग राजकुमार साहू संरक्षक साहू संघ कसडोल, कृष्ण कुमार साहू अध्यक्ष साहू संघ कसडोल नगर , गोपाल साहू (आजीवन सदस्य साहू संघ कसडोल)का है।