तीन जिले के जुआरी और जब्ती बनी महज 10 हजार, पुलिस प्रशासन पर उठ रही सवाल।

लक्ष्मीकांत सूर्यवंशी की रिपोर्ट

बिलासपुर 04 नवम्बर 2020 सीपत क्षेत्र के देवरी में जमें तीन जिलों के जुआरियों के फड़ में पुलिस ने दिखावे की कार्रवाई की है। जुआरियों के दोपहर से जुटने के बाद पुलिस की टीम शाम को मौके पर पहुंची। इससे जुआरियों को भागने का मौका मिल गया। वहीं, महज आठ जुआरियों से 10 हजार 840 रुपये जब्त किए गए हैं।

बीते एक माह से सीपत क्षेत्र के देवरी में जांजगीर-चांपा, कोरबा और शहर के जुआरियों का जमावाड़ा हो रहा था। इसकी सूचना पुलिस को भी थी। इसके बाद भी बेधड़क जुए का खेल जारी था। वहीं सोमवार की शाम सीपत थाना प्रभारी आरके सोरी ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने मौके से रूपचंद रात्रे (30 वर्ष) निवासी देवरी, सुनील साहू (43 वर्ष) निवासी नयापारा सिरगिट्टी, रवि गोयल (27 वर्ष) निवासी दयालबंद, आशीष सिंह (29 वर्ष) निवासी कोटमीसोनार, जिला जांजगीर-चांपा, संतोष वैष्णव (40 वर्ष) निवासी कपिल नगर सरकंडा, सुनील सिंह (34 वर्ष) निवासी किरारी, विमल बंजारे (26 वर्ष) निवासी देवरी, प्रमोद कुर्मी (27 वर्ष) निवासी नयापारा सिरगिट्टी को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से 10 हजार 860 रुपये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सीपत थाना प्रभारी ने बताया कि जुए की सूचना देर से मिलने के कारण अधिकतर जुआरी मौके से चले गए थे।

पड़ोसी जिले से पहुंचते हैं जुआरी: सीपत के देवरी में लंबे समय से जुआरियों का मजमा लग रहा था। इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की गई थी। दोपहर से शाम तक देवरी के खार में जुआरियों का जमावाड़ा लगा रहता था। सोमवार को पकड़े गए जुआरियों में यहां फड़ लगाने वाले रूपचंद रात्रे के अलावा जांजगीर-चांपा जिले के एक जुआरी और शहर के भी जुआरी पकड़ाए हैं। यहां शहर व आसपास के जिलों से भी जुआरियों के पहुंचने की सूचना मिलती रही है। इसके बाद भी पुलिस के हाथ आठ जुआरी ही लगे हैं। वहीं जुए की रकम को लेकर भी गांव में चर्चा है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close