बिल्हा 25 अक्टूबर 2020। बिल्हा थाना क्षेत्र मे कुछ दिनो से लगातार मोटर साइकिल की चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी । हाल ही के कुछ महीनों में प्रार्थी अजित कुमार पाटले उम्र 26 वर्ष, निवासी- पौड़ी, दुखुराम यादव, उम्र 40 वर्ष निवासी- धौरा भाठा, शुभम निर्मलकर उम्र 24 वर्ष निवासी- बिल्हा इन सभी ने अपनी अपनी मोटर साइकिल की चोरी की रिपोर्ट बिल्हा थाना में दर्ज कराई थी।
जिस पर बिल्हा थाना प्रभारी सागर पाठक ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अति0पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव ,डीएसपी सुनील डेविड को उक्त घटनाओं से अवगत कराया व उनके मार्गदर्शन व निर्देशानुसार अपराधियो के लिए मुखबिर लगाकर पतासाजी शुरू की । इसी बीच मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पुरानी मोटर साइकिल बेहद कम दाम में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिसे पकड़ कर पूछताछ की गई । जिसमें पकड़े गए आरोपी के द्वारा शहर के अलग अलग जगहों से अलग अलग मोटर साइकिल अपने एक साथी के साथ चुराना स्वीकार किया गया। उक्त आरोपियों के पास से 3 मोटर साइकिल जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये होगी जप्त की गई है।
उक्त दोनों आरोपियों राजु दास मानिकपुरी पिता मुन्नदास उम्र 28 वर्ष निवासी सेवती,बिल्हा एवं धन सिंह विश्वकर्मा पिता भारत सिंह उम्र 27 वर्ष, निवासी पेड़रवा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
प्रकरण में बिल्हा थाना प्रभारी सागर पाठक, प्रधान आरक्षक नरेश बडा खेम सिंह, चोलराम पटेल, आर0 रमेश यादव, शशिकांत जायसवाल, उपेंद्र सिंह आदि पुलिस कर्मियों का योगदान सराहनीय रहा है।