पचपेड़ी थाने में की गई पूजा अर्चना ताकि शांति ब्यवस्था कायम रहे
छोटेलाल साहू पचपेड़ी 25 अक्टूबर 2020बिलासपुर जिले के थाना पचपेड़ी में शस्त्रपूजा की गई,, ताकि पचपेड़ी क्षेत्र में अपराध पर नियन्त्रित रहे साथ ही शांतिव्यवस्था कायम रहे इस उद्देश्य से थाना परीसर में विधिसम्मत शस्त्रपूजा कराई गई।
इस अवसर पर पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनील तिर्की सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे और सभी ने पचपेड़ी परी क्षेत्र में शांति और अपराध पर नियंत्रण की अपेछा की।
Live Cricket
Live Share Market