बलौदाबाजार 24 अक्टूबर 2020 – 24 अक्टूबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे सरसीवा सरायपाली मार्ग के मनपसार गांव में दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी जहां संकरापाली निवासी सेवानिवृत शिक्षक प्यारे लाल साहू उम्र 76 साल की मौत हो गई।सड़क दुर्घटना इतनी भयानक थी कि प्यारे लाल के पूरे शरीर के चीथड़े उड़ गए जहां उनके मौके पर ही वीभत्स रूप से मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्यारे लाल साहू सोसायटी से केरोसिन तेल खरीद कर अपने गांव जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। वे दुकान से जैसे ही अपने दो पहिया वाहन बिना नम्बर के हीरो सीडी डीलक्स में सवार होकर सड़क पार कर रहे थे उसी बीच सरसीवा की ओर से एक ट्रक जिसका नम्बर सीजी 07 बी आर 5751 तेज गति से चल रही थी प्यारे लाल साहू उसकी चपेट में आ गए।इस दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में सेवानिवृत शिक्षक को ट्रक ने 20 मीटर तक घसीटते हुए लेे गई जिससे उनका शरीर छत विक्षत हो गया था वहीं मोटर साइकिल भी बुरी तरह से चपट गई।इसके साथ ही ट्रक ने दो मवेशी को भी अपने चपेट में ले लिया जिसमें एक गाय कि मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा बछड़ा बुरी तरह से घायल हो गया है।
घटना की सूचना मिलते ही सरसीवा पुलिस घटनास्थल में पहुंच गई तथा मृतक के परिजनों को जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों की भारी भींड लग गई।घटना के बाद परिजनों ने मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
परिजन शव को उठाने नहीं दे रहे थे तब सर सीवा पुलिस ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी तत्पश्चात घटनास्थल पर बिलाईगढ़ एसडीएम के एल सोरी,बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी, बिलाईगढ़ तहसीलदार नमृता कोला घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को शव उठाने,सड़क जाम को खोलने की समझाइश दी गई तथा क्षतिपूर्ति राशि के तौर पर मृतक कि पत्नी को 25 हज़ार रुपए का चेक प्रदान किया गया। इसके बाद सरसीवा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया।इस मौके पर सरसीवा थाना प्रभारी जी एस देशमुख,भटगांव थाना प्रभारी एस पी घृतलहरे सहित भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।