जन जागरण मिशन के सदस्यों ने मनाई अनोखी नवरात्री।।गरीब माताओं को वितरण किया गया कपड़े और साड़ी।। 

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

बलौदाबाजार 24 अक्टूबर 2020  – बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम टाटा बिलासपुर के जन जागरण मिशन के सदस्यों द्वारा पिछले वर्षों से एक अनोखी नवरात्री मनायी जा रही है जो प्रसंशा का विषय बना हुआ है, जन जागरण मिशन बिलासपुर टाटा के छात्र व युवाओं की एक समिति है जो हमेशा कुछ न कुछ समाज हित में नया कार्य करते रहते है और लोगो को सही दिशा में जागरूक करते रहते है,सदस्यों द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिलासपुर व टाटा के गरीब व बुजुर्ग माताये जिनके पास पहनने को कपड़ा नही है या एक दो कपडे में ही अपना जीवन यापन करने को मजबूर है, ऐसी माताओं का चयन कर उन माताओं को साड़ी भेंट स्वरुप प्रदान कर सच्ची नवरात्री मनायी, जिसमे 17 बुजुर्ग असहाय महिलाओं को साड़ी प्रदान किया गया वहीं भाई मनीष केशरवानी सरसींवा वाले के तरफ से कुछ बहनों व बच्चों के लिए भी कपड़े प्रदान किया गया, इस तरह से छोटी छोटी प्रेम स्वरूप उपहार पाकर सभी बुजुर्ग माताओं के पलकें नम हो गई और उन्हें अपनापन का अहसास होने लगा और सभी माताओं ने खुश होकर सबको आशीष प्रदान की।आज के इस युग में ऐसे भी लोग है जो अपनी बुजुर्ग माता पिता को अपने पास भी नही रखते या फिर अनाथ आश्रम जाने पर मजबूर करते है, हमें ये नही भूलना चाहिए कि एक दिन यही अवस्था हमारा भी होने वाला है और अपने बड़ों को जो हम देंगे वही एक दिन हमे वापस मिलने वाला है, बुजुर्ग अवस्था मे दो वक्त की रोटी के सांथ थोड़ा सा अपनापन की बहुत ही आवश्यकता होती है इसलिए जो भी कर्म करें सोच कर करें। इस तरह के कार्यक्रम से समाज मे एक नई जागृति आएगी जिससे समाज मे सुधार आता जाएगा।

                            कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए समिति के सदस्य राजेश जायसवाल ने कहा – ऐसा कार्यक्रम हमारी समिति के द्वारा यह दूसरा वर्ष है इससे लोगों को एक नई प्रेरणा मिलेगी और गरीब माताये भी खुशी का अनुभव करेंगी।धनेश्वर साहू ने कहा- लोग नवरात्री में पंडाल बनाने में व मूर्ति बनाने में लाखों करोडो खर्च करते है यदि इस तरह उस राशि का सही उपयोग किया जाय तो भारत से गरीबी मिट जायेगी।

राकेश डहरिया ने कहा- पत्थर की मूर्ति में यदि ज्योत जलाया और चुनरी चढ़ाये तो हज़ारों रुपये खर्च हो जाते है और पता नही उससे मूर्ति की माता खुश होती है या नही लेकिन वहीं गरीबो की सेवा की जाए तो निश्चित ही उन्हें ख़ुशी होती है और दुआए भी मिलती है।कार्यक्रम को सफल बनाने में जन जागरण मिशन के सदस्यगण राजेश जायसवाल, धनेश्वर साहू, राकेश डहरिया, गंगाराम साहू, दुर्गेश साहू,गोकुल प्रसाद साहू, प्रदीप दास मानिकपुरी, हितेश चौहन,शम्भू दास मानिकपुरी ,पालेश्वर साहू, राजेन्द्र सोनवानी, के सांथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका भी विशेष योगदान रहा श्रीमती सुरिता साहू, सुनीता डहरिया, लाला केशरवानी, राजेश्वर प्रसाद साहू, खगेश्वर प्रसाद साहू, जमुना बाई साहू, कारी बाई बंजारे, सूरज साहू, मनीष केशरवानी(लक्ष्मी वस्त्रालय) सरसीवां।वही प्रसाद वितरण के लिए, पुष्पलता साहू, ननकी नोनी साहू , नानबाई कुर्रे,जानकी बाई साहू, गुरबारी विजय साहू , उमाशंकर मानिकपुरी, खगेश्वर साहू, सहोद्रा चौहान, हीरालाल साहू, लालसाहेब साहू, जगदीस प्रसाद साहू व सहयोगी गण हेमकुमारी यादव, पुष्पा साहू, लक्ष्य कुमार जोल्हे, गुनगुन जोल्हे, संतन दास मानिकपुरी, मुकेश साहू, अमोल सोनवानी व ग्रामवासी उपस्तिथ रहे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close