जुआ खेलते 5 जुआड़ियों को बिल्हा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिल्हा 24 अक्टूबर 2020।त्यौहारो के सीजन आते ही क्षेत्र में जुआ खेलने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी। जिसके रोकथाम व नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अति0 पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय ध्रुव व डीएसपी सुनील डेविड के निर्देशानुसार क्षेत्र में मुखबिर तैनात कर जुआड़ियों पर नजर बनाए हुए थे। आज इन्ही मुखबिर की सूचना पर ग्राम- कुरेली, हथकोडवा खार ,थाना-बिल्हा में रेड की कार्यवाही की गई। जंहा से घेराबंदी कर 5 जुआड़ियों को जुआ खेलते पकड़ा गया है। जिनकें पास से जुमला रकम 5680 रुपये, 52 पत्ती ताश, एक बोरी पट्टी व दो अधजली मोमबत्ती जप्त किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियो के विरूद्ध जुआ एक्ट धारा 13 की कार्यवाही की गई है।

       उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सागर पाठक, स उ नि अमृत मिंज, आरक्षक रमेश यादव, दिनेश धृतलहरे, अर्जुन जांगड़े, सुमंत चंद्रवंशी, प्रीतम ध्रुव, अरुण लहरे आदि पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान रहा है।

*आरोपियों के नाम -*

1/ मिथुन बांधे, पिता ठेलु बांधे, उम्र 28 वर्ष

2/ संतोष बंजारे, पिता स्व.महतेरु बंजारे, उम्र 30 वर्ष

3/ लक्ष्मण यादव, पिता समारू यादव, उम्र 34 वर्ष

4/ उमेन्द्र यादव, पिता अशोक यादव, उम्र 25 वर्ष

5/ शत्रुहन यादव, पिता छरूआ यादव, उम्र 35 वर्ष ।

                  उक्त सभी आरोपी ग्राम -कुरेली थाना बिल्हा के निवासी है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close