जुआ खेलते 5 जुआड़ियों को बिल्हा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिल्हा 24 अक्टूबर 2020।त्यौहारो के सीजन आते ही क्षेत्र में जुआ खेलने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी। जिसके रोकथाम व नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अति0 पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय ध्रुव व डीएसपी सुनील डेविड के निर्देशानुसार क्षेत्र में मुखबिर तैनात कर जुआड़ियों पर नजर बनाए हुए थे। आज इन्ही मुखबिर की सूचना पर ग्राम- कुरेली, हथकोडवा खार ,थाना-बिल्हा में रेड की कार्यवाही की गई। जंहा से घेराबंदी कर 5 जुआड़ियों को जुआ खेलते पकड़ा गया है। जिनकें पास से जुमला रकम 5680 रुपये, 52 पत्ती ताश, एक बोरी पट्टी व दो अधजली मोमबत्ती जप्त किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियो के विरूद्ध जुआ एक्ट धारा 13 की कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सागर पाठक, स उ नि अमृत मिंज, आरक्षक रमेश यादव, दिनेश धृतलहरे, अर्जुन जांगड़े, सुमंत चंद्रवंशी, प्रीतम ध्रुव, अरुण लहरे आदि पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान रहा है।
*आरोपियों के नाम -*
1/ मिथुन बांधे, पिता ठेलु बांधे, उम्र 28 वर्ष
2/ संतोष बंजारे, पिता स्व.महतेरु बंजारे, उम्र 30 वर्ष
3/ लक्ष्मण यादव, पिता समारू यादव, उम्र 34 वर्ष
4/ उमेन्द्र यादव, पिता अशोक यादव, उम्र 25 वर्ष
5/ शत्रुहन यादव, पिता छरूआ यादव, उम्र 35 वर्ष ।
उक्त सभी आरोपी ग्राम -कुरेली थाना बिल्हा के निवासी है।
Live Cricket
Live Share Market