खरीदिये एक “दीये” जिससे आपका घर तो रोशन होगा ही ,साथ मे होगी दुर्घटनाग्रस्त गायों की सेवा
बिलासपुर 24 अक्टूबर 2020। “उम्मीद एक किरण फाउंडेशन” ने एक पहल की है। जिसमें आप इस संस्था से अगर आप एक दर्जन “दीये” ख़रीदते है, तो उस दीये से सिर्फ आपका घर ही रोशन नही होगा बल्कि उन गायों की भी सेवा होगी जो अक्सर रोड दुर्घटनाओं के शिकार हो कर घायल हो जाते है।
संस्था की चेयरमेन श्रीमति पिंकी मनीष अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था लगातार कई वर्षों के जरूरत मंद लोगों की सेवा के लिए निश्वार्थ भाव से कार्य कर रही है। जिसके लिए हमारे द्वारा ना किसी से पैसा लिया जाता है ना ही हमें शासन से कोई अनुदान प्राप्त होती है। 20 -22 लोगो का हमारा समूह है जो आपस मे इसी तरह पैसे जुटाकर जरूरत मंदों की सेवा में लगे रहते है।
इस दीवाली में हमने गाय के कंडे से बने “दीये” लोगो को बेच रहे है जिसकी एक दर्जन “दीये” की कीमत 75/-रुपये रखा गया है। ताकि इससे मिले पैसों को उन गायों की मद्दत कर सके जो अक्सर रोड दुर्घटनाओं में घायल हो जाते है।
Live Cricket
Live Share Market