त्रिपक्षीय बैठक कर 156 पद पर शीघ्र नौकरी दिलाने भूविस्थापित संघ के सदस्यों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन विस्थापितों ने नौकरी में विलंब करने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

लक्ष्मीकांत सूर्यवंशी मस्तूरी

मस्तुरी 23 अक्टूबर 2020।मस्तूरी क्षेत्र के सीपत अंतगर्त एनटीपीसी भूविस्थापितों ने त्रिपक्षीय वार्ता एवं एनटीपीसी सीपत द्वारा भूविस्थापितों के 156 पद पर अनुसूचित जनजाति आरक्षण को समाप्त कर नौकरी देने व वरियता क्रमांक 1 से 691 तक सभी को नौकरी दिलाने की मांग को लेकर मस्तूरी एसडीएम मोनिका वर्मा को ज्ञापन सौंपा है। भूविस्थापित संघ के सदस्यों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से उल्लेख किया है कि अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को समाप्त करते हुए त्रिपक्षीय बैठक कर शीघ्र ही नौकरी दिलाने की मांग की है।

 

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि पूर्व में बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग के द्वारा 14 मार्च 2020 को त्रिपक्षीय बैठक में अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार नही होने के कारण भू विस्थापितों के लिए आरक्षण को समाप्त करने की बात कही गई थी लेकिन लिखित में इसका आदेश नही होने के कारण एनटीपीसी प्रबंधन इस आदेश के पालन नही कर रहा है। उन्होंने कहना है कि प्रबंधन कोई न कोई बहाना लेकर भूविस्थापितों को गुमराह कर रहा है और हम सभी उसका शिकार होते जा रहे है। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी सीपत समस्त भूविस्थापितों को किसी न किसी बहाने टुकड़ो टुकड़ो में बांटने का काम शुरू करते आ रही है। जिस मांग को आज विस्थापितों की एकता ने बरकरार रखा है। उन्होंने भूविस्थापितों को नौकरी में लेने उचित समय सीमा निर्धारित करने की मांग की है। परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने में प्रबंधन को 20 वर्ष से अधिक समय लग जाने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नही हो पाई है। भूविस्थापित संघ के लोगो का कहा है कि यदि प्रबंधन लोगों को नौकरी देने में सक्षम नही है या विलम्ब होगा तो हम सभी उग्र आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी एनटीपीसी प्रबंधन की होगी।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close