बिलासपुर 23 अक्टूबर 2020। द्वापर युग में एक कंश मामा हुआ था जो अपनी जीवन के खातिर अपने सगे भांजे का अंत कर देता है। वैसे ही आज एक मामा ने अपनी जिस्म की भूख को मिटाने के खातिर अपनी ही सगी भांजी की आबरू को लूट कर मामा भांजी की इस पवित्र रिश्ते को तार तार कर किया है।
दिल्ली में रहने वाला 39 वर्षीय आरोपी राजू लहरे ने 24 अगस्त की सुबह 11 बजे अपनी 25 वर्षीय सगी भांजी से उसकी एक्टिव मंगाई और उसे सुभम विहार के आगे आकाश मार्ग के पास आने को कहा जब वो आई तो उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। जिससे उसको नशा आने लगा । तब उसे आराम कराने के बहाने से नजदीक के होटल शुभश्री में लेकर गया। वंहा उसके साथ बलपूर्वक बलात्कार किया। व उसकी एक वीडियो भी बना ली। और लड़की को धमकी दी की अगर इस बात की जानकारी किसी को दी तो वो उसकी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर बदनाम कर देगा व उसके बच्चों को जान से मार देगा।
घटना के बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद से अपराधी लगातार फरार चल रहा था। इस बीच आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपना लोकेशन भी बदल रहा था। आरोपी युवक दिल्ली में रहता था। जंहा सिविल लाइन पुलिस ने अपनी टीम भेजी जंहा आरोपी अपना पुराना घर छोड़कर किसी अन्य मकान में रहने चला गया था । पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल से मालूम कर उसे अन्य घर मे काम करते पकड़ कर गिरफ्तार किया है। तथा माननीय न्यायालय में पेश किया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
उक्त प्रकरण में सिविल लाइन थाना प्रभारी शानिप रात्रे,उप0नि0 संजय बरेठ, स0उप0नि0 अवधेश सिंह,आर0विकाश यादव आर0 जितेंद्र आदि पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान रहा।