पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ शैलेश पाण्डेय ने किया धुंआ धार प्रचार, बीजेपी ने 15 सालो में मरवाही की जनता को सिर्फ ठगा : शैलेश पाण्डेय
मरवाही 18 अक्टूबर 2020।आज मरवाही उप चुनाव के अवसर पर दक्षिण मरवाही क्षेत्र में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों में सभाएं की और जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए उनका आशीर्वाद मांगा । आम जनता को कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबो,किसानों,मजदूरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।
आज की सभाएं दक्षिण मरवाही के ग्राम चना डोंगरी,गनया,पारसी, चंगेरी,करहनी, पोड़ी,घिनोची, माला ढांड,दड़िया में सभाएं की गई। साथ कांग्रेस पार्टी के सेक्टर और बूथ प्रभारी ,सभी पदाधिकारी गण,कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market