छत्तीसगढ़ में बसपा की सरकारी बनी तो सभी वर्ग के लोगों को बिना भेदभाव न्याय मिलेगा- नरेंद्र साहू

 

सुरजपर: 18 अक्टूबर 2020 सुरजपर जिला के अंतर्गत भटगांव विधानसभा के लांजी सेक्टर के ग्राम पंचायत रंजीत मे बहुजन समाज पार्टी द्वारा पूर्व प्रत्यासी नरेंद्र साहू की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यकर्ता बैठक रखा गया .बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ साथ आम मतदाता में पार्टी की नीति नेत्रित्व के प्रति विश्वास पैदा कर पार्टी को समर्पित रूप से वोट कराने जागरूक करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना था ।

 

इस अवसर पर भटगांव विधानसभा से पार्टी टिकट पर चुनाव लड़े नरेंद्र साहू ने कहा कि, मौजूदा दौर में देश और प्रदेश में जो भाजपा और कांग्रेस की सरकारें चल रही है वह हर मामले में बहुजन समाज के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है , चाहे वह न्याय देने का मामला हो, रोजगार देने का मामला हो या सरकारी संसाधनों में भागीदारी का मामला ही क्यों ना हो । सरकार बहुजन समाज के साथ न्याय नही कर रही है … आये दिन देश व प्रदेश में जातीय हिंसा , नारी उत्पीड़न जैसी घटना घट रही जिसमे पीड़ित पक्ष को न्याय नही मिल पा रहा है, प्रदेश के युवा आज पढ़ लिख कर बेरोजगार बैठे हैं जिनके लिए रोजगार का कोई योजना सरकार के पास नही है ।

 

बहुजन समाज पार्टी देश मे बाबा साहब अम्बेडकर, मान्यवर सहाब कांशीराम के सपनो व भारतीय सांविधान के अनुरूप समता मूलक सामाजिक ब्यवस्था कि सरकार दे कर देश के वंचित तबकों के साथ साथ सर्वसमाज के लोगों को बिना किसी किए बिना स्वक्ष प्रशासनिक, और न्याय ब्यवस्था वाली सरकार देना चाहती है , जिसका जीवंत उदाहरण आप सभी ने उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य में 4-4 बार बनी बहन मायावती जी की नेतृत्व वाली सरकार को देखा है … । हमे लोगों ऐसा विश्वास पैदा करना होगा और छत्तीसगढ़ में भी बसपा की सरकार बना कर सभी वर्ग को न्याय देना होगा । इस असर पर पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

 

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close