थाने से 4.5 किमी दूरी पर मिला कुकर बम, सुरक्षा की दृष्टि से किया नष्ट
मौसम साहू कांकेर 07 अक्टूबर 2020 कोड़कुर्से थाना क्षेत्र के ग्राम नेलचांग व पाल्हर के बीच थाना से 4.5 किमी की दूरी पर नक्सलियों द्वारा कुकर बम आईईडी लगाकर रखा गया था, जो बारिश की वजह से पानी में तार दिखने पर बीएसएफ टीम को सूचना दिया गया, जिसके बाद बीएसएफ टीम ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा की दृष्टि से ब्लॉस्ट कर नष्ट किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 5 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना कोड़ेकुर्से के ग्राम नेलचांग व पाल्हर के मध्य नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नियत से सड़क किनारे आईईडी लगाया गया है, जो बारिश होने के कारण सफेद व नीले कलर का तार दिख रहा है कि सूचना पर बीएसएफ करकापाल 82 वीं वाहिनी बी कंपनी के कंपनी कमांडर अजय नलवाड़े से समन्वय कर उक्त सूचना के तस्दीक के लिए हमराह स्टाफ रवाना हुआ था, जो नेलचांग से पाल्हर के मध्य सड़क किनारे थाना से 4.5 किमी की दूरी पर आईईडी प्राप्त हुआ, जिसे पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीएन बघेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में बीएसएफ की बीडीएस टीम को मौके पर बुलाकर बाहर निकलावाया गया, जो 3 किग्राम का कुकर बम आईईडी होना पाया गया, जो सुरक्षा की दृष्टि से बीडीएस टीम द्वारा मौके पर ही टीएनटी लगाकर ब्लास्ट कर नस्ट किया गया।
दुघर्टना से बचे क्षेत्रवासी
नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नियम से लगाएं गए आईईडी बम से क्षेत्रवासियों को भी खतरा बना हुआ था पर बारिश में कुकर बम का तार दिखने पर टीम द्वारा उसे सफलता पूर्वक निकाल लिया गया, इससे क्षेत्र में एक दुघर्टना टल गई, जो ब्लॉस्ट होने से बड़ी दुघर्टना हो सकती थी।
Live Cricket
Live Share Market