नौकरी लगाने के बहाने मांगे 5 लाख रूपए, नहीं कर रहा वापस, मामला दर्ज
मौसम साहू कांकेर 07 अक्टूबर 2020 चारामा थाना क्षेत्र के लखनपुरी निवासी थामेश्वर कोर्राम पिता आत्मा राम कोर्राम को उनके परिचित त्रिवेन्द्र कुंजाम ने मंत्रालय में नौकरी लगाने की बात कहकर 5 लाख रूपए का ठगी किया, जो ना तो अब नौकरी लगवा पाया और ना ही पैसा वापस कर रहा है। पैसा वापस ना करने पर प्रार्थी ने चारामा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
प्रार्थी थामेश्वर कोर्राम ने बताया कि मेरे पूर्व से परिचित तारसगांव निवासी त्रिवेन्द्र कुंजाम अक्टूबर-नवंबर माह 2019 से अपने मित्र जितेन्द्र पोया के साथ मेरे घर आता जाता था, त्रिवेंन्द्र कुजाम हमेशा मेरे व मेरे घर वालो के पास कहता था कि मेरी रायपुर मंत्रांलय मे अधिकारियों से बहुत जान पहचान है किसी किसी को नौकरी लगवाना हो तो बताना तब मै दिसम्बर 2019 मे त्रिवेन्द्र कुंजाम से बोला कि मै भी प़ढ़ा लिखा हूं आपकी इतनी मंत्रालय में जान पहचान है तो मेरी भी सरकारी नौकरी लगवा दो तब त्रिवेंन्द्र कुंजाम बोला की मै बात करके बताता हूं, उसके बाद 23 दिसम्बर 2019 को त्रिवेंन्द्र कुंजाम अपने मित्र जितेन्द्र पोया के साथ लखनपुरी बस स्टैंड के पास आया और बोला कि मेरी मंत्रालय में अधिकारी से बात हो गयी है। क्लर्क पोस्ट है, पांच लाख रूपये की व्यवस्था होने पर 26 दिसम्बर 2019 को त्रिवेंन्द्र कुंजाम को घर पर बुलाया तो वह अपने साथी जितेन्द्र पोया के साथ अपनी कार क्रमांक सीजी 04 एमआर 8416 में शाम 4 बजे मेरे घर पर आया, तब मेरे द्वारा अपने मां चिंतामणी कोर्राम एवं ओमप्रकाश पोया, विजय शोरी के सामने त्रिवेन्द्र कुंजाम को पांच लाख रूपये नगद दिया उसके बाद 27 दिसम्बर 2019 को त्रिवेन्द्र कुंजाम मुझे अपनी कार में मेरे क्लर्क के पद पर नौकरी के बात करने के लिए मंत्रालय रायपुर लेकर आया मंत्रालय पहुंचने के बाद त्रिवेन्द्र कुंजाम मुझे बोला की तुम यही कार में बैठो मैं साहब से बात कर व पैसा देकर आता हूं व मेरे पास का दस्तावेज अपने साथ लेकर गया कुछ देर बार वह मंत्रालय से वापस आया और बोला की मैं बात कर के आ गया हूं, कुछ दिनों में तुम्हारे नौकरी का आदेश आ जायेगा। उसके बाद हम लोग अपने घर वापस आ गये उसके कुछ दिनों के बाद से त्रिवेंन्द्र कुंजाम हमारे गांव आना जाना बंद कर दिया।
नौकरी के पैसा के लिए एक माह बाद तक जब कोई आदेश नही आया तो मै त्रिवेंन्द्र कुंजाम के मोबाईल नंबर 8319967375 पर संम्पर्क करने पर मोबाईल नंबर बंद बताया तो मैं उसके घर पर पता करने गया तो उसकी मां जानकारी नही है बोलती है, और कहती है कि बार-बार त्रिवेन्द्र कुंजाम को यहां पर पुछने आओगे तो झूठे केस में फसा दूंगी बोलती है। प्रार्थी ने शिकायत करते हुए बताया कि मै गरीब बेरोजगार युवक हूं, मेरे परिवार के लोगो ने मेरे भविष्य के लिए अपनी पैतृक संपत्ति को बेचकर पांच लाख रूपये नगद त्रिवेन्द्र कुंजाम पिता गोवर्धन कुंजाम को दिए पर वह ना तो नौकरी लगवा रहा और ना ही मेरे पैसे को वापस कर रहा है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Live Cricket
Live Share Market