बलौदाबाजार 07 अक्टूबर 2020 – विगत दिनों टीवी संवाददाता राजू निराला के साथ अपराधी जैसे बर्ताव करने वाला भटगांव टी आई को बलौदाबाज़ार लाइन अटैच कर दिया गया है साथ ही बेलादूला चौकी प्रभारी को भी हटाया गया। इस कार्यवाही पर मीडिया टीम और पत्रकारों साथियों में खुशी की लहर देखने को मिली है। आखिरकार पत्रकारों से दुर्व्यवहार करने वाले टी आई जितेन्द्र कोसले को लाईन अटैच कर दिया गया है। आपको बता दें कि विगत दिनों बिलाईगढ़ ब्लॉक के पत्रकारों द्वारा उक्त थाना प्रभारी द्वारा पत्रकार पर दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर थाना और चौकियों की खबर का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था।जिसकी खबर लगते ही पुलिस विभाग में हड़कम मच गया, जिसके चलते आज 06 अक्टूबर 2020 को भटगांव थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार द्वारा लाइन अटैच कर दिया गया जिसके साथ अन्य थाना और चौकी प्रभारी में भी फेर बदल किया गया।विदित हो कि उक्त मुद्दे सहित अंचल में पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे कई क्राइम हो रहा था जिसको हमारे ग्लोबल 36गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
ज्ञात हो कि विगत दिनों मीडिया पत्रकार/ संवाददाता राजू निराला ने बेलादुला चौकी क्षेत्र अंतर्गत खेलाए जा रहे खड़खाडिया जुआ का खबर लगाया था जिसके बाद से भटगांव टी आई द्वारा एस पी के पास बुलाया है कहते हुए थाने बुलाकर अपने निजी कार में बैठाकर पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था । आधे रास्ते से वापस थाना लाने के बाद उनके साथ एक अपराधी पूर्वक व्यवहार करते हुए ब्यान लिया था ।जिसके बाद बिलाईगढ़ ब्लॉक के सभी पत्रकारों ने भटगांव टी आई को हटाने की मांग की थी और बिलाईगढ़ के पुलिस थानों और चौकियों के खबरों का बहिष्कार किए थे। जिस संबंध में सभी पत्रकार, संवाददाता एवम् मीडिया टीम ने इसके विरुद्ध अपने न्यूज पेपर, वेब चैनल, यूट्यूब चैनल एवम् टीवी चैनल में लगातार खबरों का प्रकाशन हुआ था जिसके बाद बलौदा बाज़ार एस पी ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए भटगांव टी आई जितेंद्र कोशले को लाईन अटैच और साथ ही बेलादुला चौकी प्रभारी को भी तत्काल प्रभाव से हटाते हुए अन्य थाना प्रभारी एवं चौकियों के एक दर्जन से अधिक निरीक्षक एवम् उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया ।इस बड़ी कार्यवाही पर बिलाईगढ़ एवम् बलौदा बाजार के सभी संवादाताओं, पत्रकारों और मीडिया टीम ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेेसेला को धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।