निर्माणाधीन मकान में चोरी करने वाला अपराधी अब सरकंडा पुलिस के गिरफ्त में
बिलासपुर 07 अक्टूबर 2020। मोपका स्थित निर्माणाधीन मकान में रखे बिल्डिंग मटेरियल को चोरी करने वाले अपराधी को सरकंडा पुलिस अपनी सजगता व तत्परता से खोज निकाला और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 03 अक्टूबर को मयंक कुमार पांडे पिता सुरेश कुमार पांडे उम्र 22 वर्ष निवासी ठाकुर देव मंदिर के पीछे मौका थाना सरकंडा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का काम करता है, देशी शराब दुकान के पीछे, मोपका में उसका नया मकान बन रहा जिसमें उपयोग के लिये टाइल्स, तार, होल्डर रखा हुआ था जिसे किसी ने को लेकर 2 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ले गया है। कुल कीमत लगभग 20,000 रूपये है। जिसकी शिकायत पर अपराध धारा 380 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी हुए सामान की तलाश शुरू की गई ।
डीएसपी सुश्री ललिता मेहर व थाना प्रभारी शानिप रात्रे के निर्देश पर सरकंडा पुलिस की टीम ने अपनी विवेचना के दौरान संदेही सुनील बघेल पिता फत्तू लाल बघेल उम्र 20 साल एवं धर्मेंद्र उर्फ विक्की सूर्यवंशी पिता शिव कुमार सूर्यवंशी उम्र 20 साल दोनों निवासी मौका थाना सरकंडा को पकड़ कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जिसमे आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी सुनील बघेल के कब्जे से 7 पेटी टाइल्स एवं आरोपी धर्मेंद्र उर्फ विक्की सूर्यवंशी के कब्जे से 6 पेटी टाइल्स जप्त किया गया है ।
उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से सरकंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है ।
Live Cricket
Live Share Market