कोरोना का कहर ऐसा बरपा की करोड़पति का शव लेने कोई नही आया
न्यूज़ डेस्क- किस्मत की फटी चादर का कोई रफूगर नहीं। रिम्स में धनबाद के कतरास के एक परिवार पर कोरोना का ऐसा कहर बरपा है कि संक्रमित छठे सदस्य की मौत के बाद उसका शव लेने वाला कोई नहीं आ रहा है। करोड़पति परिवार की व्यथा सबकी जुबान पर है।
कोरोना त्रासदी का यह अपने आप में अलग रूप है। एक-एक कर परिवार के छह सदस्य दुनिया छोड़ चुके हैं। पांचवें भाई की मौत रिम्स में सोमवार को हुई थी। मौत के 24 घंटे से अधिक गुजर जाने के बाद भी कोई शव लेने नहीं पहुंचा है। कतरास में मौजूद परिजनों ने कहा कि सभी होम क्वारंटाइन में हैं। प्रशासन को चाहिए कि शव लाने में मदद करे।
कुछ दिन पहले एक और भाई की भी मौत रिम्स में हुई थी। उस समय भी परिजन शव लेने नहीं पहुंचे। पांच दिन बाद जिला प्रशासन को अंतिम संस्कार करना पड़ा। गाइड लाइन के अनुसार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार परिजन के समक्ष प्रशासन कराता है।