करोड़ों की लागत से मरम्मत हुई सरायपाली – सरसीवा सड़क मार्ग बदहाल।।

बलौदाबाजार 10 जुलाई 2021 ।सरसीवां-सरायपाली मार्ग पर जगह-जगह इन दिनों बरसात का पानी जमा होने से जहां आवागमन बाधित हो रही है वहीं सड़क भी क्षतिग्रस्त होने लगी है। सड़क ऊपर जमा पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बारिश थमने के बाद भी कई दिनों तक सड़क पर पानी भरा रहता है। रखरखाव एवं देखरेख के अभाव में दिन-ब-दिन सड़क से डामर की परतें उखड़ने लगी हैं और जगह-जगह गड्ढे बनने लगी हैं। जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो सड़क हादसे में जान माल की बड़ी हानि हो सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरसीवां-सरायपाली मार्ग का निर्माण एडीबी के द्वारा करीब 51 करोड़ की लागत से की गई थी। पिछले वर्ष ही इस मार्ग का रिन्यूअल कार्य कराया गया है। इस मार्ग के रखरखाव का जिम्मा लोक निर्माण विभाग का है मगर रखरखाव के अभाव में मार्ग क्षतिग्रस्त होने लगी है। इन दिनों जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो रहा है। सरसीवां के पास बिलासपुर के बस्ती अंदर कई जगह पर बरसात का पानी जमा हो रहा है।

स्कूल के पास तो डेढ़ दो फीट तक पानी भर जाता है जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित होती है। टाटा मोड़ के पास भी सड़क ऊपर पानी जमा होने से सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है। इसी तरह हरदी तालाब के पास सड़क से डामर पूरी तरह से उखड़ चुकी है और गड्ढे इतने बड़े बड़े हो गए हैं कि हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। माता नाला पुलिया ऊपर भी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसकी मरम्मत की तत्काल आवश्यकता है। लोगों का कहना है कि जब सड़क पर पानी भरा रहता है तो गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते और कई मोटरसाइकिल चालक गड्ढों में गिरकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।सड़क किनारे नाली निर्माण की जरूरत – ग्राम हरदी, मनपसार, बिलासपुर, मुड़पार तालाब के नीचे से होकर यह सड़क गुजरी है। सड़क किनारे नाली नहीं बनाए जाने से तालाब का पानी रीझ कर सड़क पर आ रहा है और सड़क पर पानी जमा हो रहा है। लंबे समय तक जलभराव की स्थिति में रहने से सड़क से डामर की परतें उखड़ने लगी हैं।इस संदर्भ में जानकारी के लिए विभाग के एसडीओ के पास मोबाईल से संपर्क किया तो उन्होंने हमारे संवाददाता का मोबाईल रिसीव नहीं किया।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close