निजी स्कूलों के द्वारा कोविड 19 के दौरान फीस के लिए पलको पर बनाये जा रहे दबाव के खिलाफ एनएसयूआई ने खोला मोर्चा

बिलासपुर 22 जुलाई 2020। शहर के कुछ निजी स्कूलो में राज्य शासन के आदेश के खिलाफ़ जबरन पलको से दबाव बनाकर फीस की वसूली की जा रही है। जबकि कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए राज शासन का स्पष्ट आदेश है कि इस समय कोई भी निजी स्कूलों में फीस नही ली जाएगी। जिसके खिलाफ आज एनएसयूआई के छात्र नेता रंजीत सिंह के नेतृत्व में छात्र व पलकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव किया।

छात्र नेता रंजीत सिंह ने कहा कि जब शासन ने covid -19 महामारी के दौर मे स्कूलों को फीस वसूली करने पर रोक लगायी हैं। तो लगातार निजी स्कूल इस आदेश की अवेहलना करते हुए पालकों से जबरन फीस वसूली क्यों कर रही हैं। हम इसका विरोध करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की हैं कि ऐसे सभी निजी स्कूलों का संज्ञान लेकर उन पर तत्काल कार्यवाही करें। अन्यथा एनएसयूआई के द्वारा और भी उग्र आंदोलन की जाएगी । जिसकी सारी जवाबदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी। वहीं छात्र नेता रंजीत सिंह ने मीडिया के माध्यम से अपना पर्सनल मोबाइल नंबर 8103577777 भी जारी किया गया है व सभी पालको से अपील की है कि कोई भी निजी स्कूल यदि फीस के लिए दबाव बनाती है तो तत्काल हमे सूचना दे। हम छात्र व उनके अभिभावकों के साथ इस संकट की घड़ी में साथ खड़े है। किसी भी निजी स्कूलों की मनमानी बर्दास्त नही की जाएगी।
युका जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने भी कहा की निजी स्कूल लगतार covid-19 के दौर मे अभिभावकों से फीस वसूलने के लिए दबाव बना रही हैं । बच्चों को फीस न पटाने या शिकायत करने पर भविष्य खराब करने व स्कूल से निकाल देने की धमकी दे रहे हैं । इससे ज्यादातर अभिभावक शिकायत करने से भी डर रहे हैं। निजी स्कूलों के इस अवैध वसूली बिलकुल बर्दास्त नही की जायेगी। निजी स्कूलों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी तत्काल कोई कार्यवाही नही करती तो यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई मिलकर उग्र आंदोलन करेगी।

इसी तरह की बात बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह ने भी कही और जिला शिक्षा अधिकारी से तत्काल निजी स्कूलों पर कार्यवाही की मांग की।

आज के इस घेराव में युका जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री, एनएसयूआई कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह, विधान सभा अध्यक्ष विकास सिंह, बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष मयंक सिंह गौतम, प्रतीक सिंह राजपूत, सौरभ तिवारी, ऐजाज हैदर, आशीष रावत, विक्की यादव, देव माली, अमन शुक्ला, अभिजीत भट्टाचार्य,संदीप श्रीवास, साहिल अली, विकास साहू, पंकज तिवारी, जफ़र मेमन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।



