बिग ब्रेकिंग न्यूज़ – कसडोल महाविद्यालय बना बाहरी लोगो का बर्थडे सेलिब्रेशन का अड्डा उड़ा रहे नियम की धज्जिया – देखें वीडियो –
कसडोल – बलौदा बाजार जिला अंतर्गत स्व. दौलत राम शर्मा स्नाकोत्तर महाविद्यालय कसडोल की, जो विगत कुछ वर्षों से सुर्खियों मे रहा है। इससे पहले डाॅ. एच. के. एस. गजेंद्र (प्रभारी प्राचार्य – सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र) थे, जिनके उपर लगभग 60-70 लाख रुपये गबन का आरोप है। जिनके कार्यकाल मे अव्यस्था के चलते स्व. दौलत राम शर्मा महाविद्यालय कसडोल का नेक मुल्यांक का परिणाम *सी बिलो* ग्रेड से अंकित किया गया।उनके रिटायरमेंट के बाद प्रभारी प्राचार्य के रूप मे डाॅ. खुर्शीद खान (राजनीति विज्ञान) पद सँभाला है। आपको बता दे कि डाॅ. एच. के. एस. गजेंद्र जी 31 अक्टुबर 2023 को सेवानिवृत्त हुए और डाॅ. खुर्शीद खान प्रभार मे 1 नवम्बर 2023 से प्रभारी प्राचार्य के पद पर है। जिनसे विद्यार्थियों और महाविद्यालय का भला चाहने वालों को बहुत उम्मीद थी कि वो कालेज को एक नई दिशा की ओर लेकर जायेंगे। लेकिन परिणाम उल्टा हुआ महाविद्यालय मे बाहरी व्यक्तियों को वर्जित करने के बजाय उन्हे बढ़ावा देकर कालेज को एक बर्थडे सेलिब्रेसन का अड्डा बना दिया। जो महाविद्यालय के गौरव के खिलाफ है। एक चित्र जो आपको वर्तमान के कसडोल महाविद्याल के स्थिति से अवगत करायेगा। इस कार्य मे मुख्य रूप से प्रभारी प्राचार्य डाॅ. खुर्शीद खान (सहायक प्रध्यापक राजनीति विज्ञान), श्री अमृत लाल पटेल (पदोन्नति प्राध्यापक – भूगोल) इत्यादि शामिल रहे।
यह फोटो और वीडियो 14 दिसम्बर 2023 का है।